सभी दर्शको को myrcm.in पुनः विजिट करने के लिए धन्यवाद, आपके इसी प्रेम और प्रोत्साहन से हम निरंतर प्रयासरत है, की हम ऐसी ही रोचक और बेहतरीन जानकारी आप लोगो तक पहुंचाते रहे ,जिससे की आपको RCM ,गुड डॉट ,हेल्थ गार्ड और न्यूट्रीचार्ज, साथ ही RCM में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके जिससे की आपकी प्रोडक्ट के प्रति नॉलेज और उससे RCM बिज़नेस में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे इसी आशा के साथ आज हम बात करेंगे गुड डॉट नूडल की साथियों नूडल आज विश्व का सबसे लोकप्रिय फ़ास्ट फ़ूड है , लेकिन नूडल लोकप्रिय होने के साथ साथ स्वास्थ्य की दृस्टि से हानिकारक माना जाता है , पर नूडल आज बच्चों – बूढ़ों और जवानो चाहे वो महिला हो अथवा पुरुष सबकी पहली पसंद है
लेकिन अब आप को चिंता करने की जरुरत नहीं है , क्योंकि आ गई है विश्व की पहली और एकमात्र ऐसी नूडल जो स्वास्थ्य और स्वाद से भरपूर है, जी हाँ आप सही पड़ रहे हैं विश्व की पहली और एकमात्र हैल्थी नूडल , गुड डॉट नूडल
आइये जानते हैं आखिर इसमें ऐसा क्या है जो इसको विश्व की सबसे हैल्थी नूडल बनाती है :-
अगर बात करें इसमें मौजूद सामग्री (इंग्रिडेंट्स) की तो गुड डॉट नूडल में मौजूद है :-
- गेहूं का आटा
- शुद्ध सोया प्रोटीन ऑयसोलेट
- मटर का प्रोटीन
- ओट्स का आटा
अगर बात करें इसमें मौजूद सामग्री की गुण की तो:-
- गेहूं का आटा :- उच्च नुट्रिशन से समृद्ध , ह्रदय घात के रिस्क को कम करता है, पाचन तंत्र को मजबूत बनाता हैं
- शुद्ध सोया प्रोटीन ऑयसोलेट :- कई गंभीर बिमारियों के होने के रिस्क को कम कर सकता है, जैसे – कैंसर , शुगर , गॉल ब्लाडर पथरी , ह्रदय संबंधी रोग, महिलाओं में होने वाले मेनोपोज़ की समस्या , वजन को संतुलित रखने में उपयोगी , फाइबर से समृद्ध , एनर्जी का उत्तम स्त्रोत्र
- मटर का प्रोटीन:- किडनी से सम्बंधित रोगो से बचने में मददगार , ह्रदय की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मददगार , मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है , रक्त सकरा (ब्लड शुगर) को नियंत्रित करने में मददगार , वजन प्रबंधन में सहायक
- ओट्स का आटा:- भूख को लम्बे समय के लिए सांत करता है , ह्रदय घात के जोखिम को कम करने में सहायक , बुरे कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक , मसल्स मॉस को बढ़ाने में उपयोगी
आइये जानते है मार्किट में मिलने वाले ब्रांडेड नूडल से गुड डॉट नूडल कैसे भिन्न है
विषय |
गुड डॉट नूडल |
मार्किट में मिलने वाले ब्रांडेड नूडल |
सामग्री |
गेहूं का आटा, मटर का प्रोटीन ,सोया का प्रोटीन, ओट्स का आटा, प्राकर्तिक रंग ,स्वाद और मसाला |
साधारण सामग्री जैसे आटा , मैदा, कृतिम रंग और स्वाद |
प्रोटीन |
50% अधिक प्रोटीन |
निम्न प्रोटीन |
डायट्री फाइबर (ग्राम) |
100% अधिक फाइबर |
निम्न फाइबर |
एनर्जी (KCAL) |
459.4 (KCAL) |
350-402 (KCAL) |
गुड डॉट नूडल प्रोटीन और फाइबर से समृद्ध है जिसके कारण बढ़ते बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जरुरी प्रोटीन की कमी को गुड डॉट नूडल की सहायता से पूरा करने में मदद मिलती है
गुड डॉट नूडल में मौजूद फाइबर पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है
गुड डॉट नूडल आपको देता है स्वाद के साथ सेहत का खजाना
आज ही अपने बच्चों को दीजिये गुड डॉट नूडल , जब आपको मिल रहा है , स्वाद और सेहत से भरपूर नूडल तो फिर मार्किट में मिलने वाले साधारण नूडल क्यों खिलाना
अगर हम बात करें इसके वजन और मूल्य की तो :- गुड डॉट नूडल 70 ग्राम के पैक में उपलब्ध है , जिसकी MRP 25 है , और अगर आप RCM के डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो ये नूडल आपको मात्र 20 रुपए में मिल जाता है , स्वाद और सेहत को देखते है तो इसका मूल्य भी काफी कम है , कुल मिलाकर ये फुल पैसा वसूल प्रोडक्ट है
रीडरों के अगर कोई सुझाव और सवाल हों तो आप कमेंट करके जरूर पूछें , मुझे उनका जवाब देने में ख़ुशी महसूस होगी
आशा करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी रोचक और ज्ञानवर्धक होगी , आपको ये जानकारी कैसी लगी जरूर कमेंट करना और साथ ही ये जानकारी अन्य लोगो के साथ भी साझा करना – धन्यवाद , फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ
देखते रहिये और पढ़ते रहिए