GAMA ORYZANOL ( गामा ओरिजनोल )

सभी दर्शको को myrcm.in  पुनः विजिट करने के लिए धन्यवादआपके इसी प्रेम और प्रोत्साहन से हम निरंतर प्रयासरत हैकी हम ऐसी ही रोचक और बेहतरीन जानकारी  आप लोगो तक पहुंचाते रहे ,जिससे की आपको RCM ,गुड डॉट ,हेल्थ गार्ड और न्यूट्रीचार्जसाथ ही RCM में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके जिससे की आपकी प्रोडक्ट के प्रति नॉलेज और उससे RCM बिज़नेस में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे इसी आशा के साथ आज हम बात करेंगे गामा ओरिजनोल की ,

गामा ओरिजनोल भूरे चावल की ऊपरी परत में पाया जाने वाला एक शक्तिशाली प्राकर्तिक एंटीऑक्सीडेंट है , गामा ओरिजनोल की खोज सर्वप्रथम जापान के दो वैज्ञानिकों ने वर्ष 1954 की , और गमा ओरिज़नॉल में छिपे अतभुत पोषक तत्व के स्वास्थ लाभ के बारे में जाना, बाद में गामा ओरिजनोल को कई देशों में प्राकर्तिक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा , और भारत जैसे देश ने भी इसे “न्यूट्रास्यूटिकल” के रूप में मान्यता दी है 

विश्व में गामा ओरिजनोल की स्थति :-

गामा ओरिजनोल एक प्राकर्तिक एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं , इसलिए विश्व के अनेक देशो जैसे – जापान , अमेरिका , ब्राजील , ऑस्ट्रेलिया , कनाडा , थाईलैंड , यूके , जैसे देशों में इन्हें बेचा जा रहा है और वहां की सरकारों ने इसे मान्यता भी दे रक्खी है

गामा ओरिजनोल के स्वास्थ्य लाभ :-

गामा ओरिजनोल के वैसे तो अनेकों स्वास्थ्य लाभ हैं , फिर भी हम आपको यहाँ पर कुछ विशेष लाभों के बारे में बता रहे हैं

  1. बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है
  2. अच्छे कॉलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है
  3. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है
  4. उच्च रक्तचाप को कम करने में मदद करता है
  5. ह्य्पोथयरॉडिज़्म के रोगियों की मदद करता है
  6. रजोनिवृति के लक्षणों में राहत देता है
  7. तंत्रिका तंत्र की रक्षा करता है
  8. पाचन सम्बन्धी समस्याओं में राहत दिलाता है
  9. लीवर की सुरक्षा करता है
  10. कैंसर प्रतिरोधक है
  11. सूजन की रोकथाम करने में मदद करता है
  12. एंटी एजिंग गुणों से भरपूर है , लम्बे समय तक जवाँ बनाये रखता है
  13. कमजोर हड्डिया ( ऑस्टोपोरेस) के मरीजों की मदद करता है
  14. डयबिटीज (शुगर /मधुमेह) को नियंत्रण करने में सहायक है
  15. मोटापा कम करने में मदद करता है
  16. माशपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है

गामा ओरिजनोल पर वैज्ञानिक शोध और इसके स्वास्थ्य लाभ :-

गामा ओरिजनोल पर विश्व भर में कई वैज्ञानिक शोध हुए है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ देखने को मिले हैं , इन सभी स्वास्थ्य लाभों की जानकारी और गामा ओरिजनोल पर किये गए अध्यनो की जानकारी आप www.oryzanol.in से प्राप्त कर सकते हैं

कैसे इस्तेमाल करें :-

हेल्थ गार्ड गामा ओरिज़नॉल के पैक में 60 कैप्सूल होते हैं , जिसके प्रत्येक कैप्सूल में 150 मिलीग्राम गामा ओरिज़नॉल होता है

  1. 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यस्को के लिए एक कैप्सूल सुबह और एक कैप्सूल रात को ठीक खाने के साथ एक गिलास पानी के साथ लेना है
  2. बेहतर परिणाम के लिए कम से कम तीन महीने तक लगातार इसका सेवन जरुरी है
  3. इसका इस्तेमाल आप आजीवन कर सकते हैं

 

नोट :- जो लोग पहले से ही उच्च रक्तचाप , हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल , हाई ब्लड शुगर , ह्य्पोथयरॉडिज़्म आदि की दवाओं का सेवन करते हैं उनके लिए गामा ओरिज़नॉल के लगातार उपयोग करने पर उन दवाओं की खुराक की समय समय पर जाँच करनी चाहिए क्योकि आवश्यकता अनुसार उन दवाओं की खुराक कम अथवा बंद भी हो सकती है

अभी तक के शोधों में गामा ओरिज़नॉल का कोई दुष्प्रभाव देखने में नहीं मिला है 

गामा ओरिज़नॉल पूर्णतः शाकाहारी और दुष्प्रभाव रहित है

 

 

 

 

Scroll to Top