RCM Business कौन कर सकता है ? – RCM Kaun Kar Skta Hai: RCM बिज़नेस हर व्यक्ति कर सकता है जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो। RCM बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति चाहे वो पुरुष हो या महिला कर सकती है।

RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो अपनी इनकम में कुछ और इनकम जोड़ना चाहता हो , RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जिसके सपने बड़े हैं , RCM बिज़नेस हर स्टूडेंट , हाउसवाइफ को करना चाहिए।

क्योकि RCM बिज़नेस करने का उद्देश्य सिर्फ पैसा कामना नहीं है अपितु , पर्सनालिटी  डेवेलप करने का भी ये सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है , स्टूडेंट के लिए RCM बिज़नेस एक मार्गदर्शन कर सकता है की कैसे असफल होने से घबराना नहीं है अपितु फिर खड़े उठ आगे बढ़ना है , RCM बिज़नेस बेरोजगारी मिटाने का , आत्मनिर्भर बनने और बनाने का एक साधन है , RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो समाज के थपेड़े खाकर  ,अडिग ,सहनसील बनना चाहता है।

RCM बिज़नेस उस व्यक्ति को करना चाहिए जिसकी सोच नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति सकारात्मक हो , जिसमे धैर्य हो , जो साहसी हो , जैसी आगे बढ़ने की कुछ कर गुजरने की चाह हो , जो लोगो की बातो से आहात न होता हो , जिसमे हर पल कुछ नया सीखने और करने की भावना हो , RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो गरीबी की इस पीड़ा से निकलना चाहता हो , RCM बिज़नेस प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए  जो , मान , सम्मान ,यश , कीर्ति, वैभव , ऐश्वर्या चाहता हो , RCM बिज़नेस प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए जो अपने और अपने परिवार को स्वस्थ रखना चाहता हो , आत्मनिर्भर बनाना चाहता हो ।

RCM बिज़नेस करने के अपने अपने बहाने हो सकते है इसमें से आपका बहाना क्या है , अगर आप स्वस्थ रहना चाहते है तो रकम बिज़नेस करें ।

अगर आप अतरिक्त आमदनी कमाना चाहते है तो RCM बिज़नेस करें ।

एक प्रसिद्ध वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर श्री विवेक बिंद्रा जी ने कहा है की वो अपने बेटे को एक बार नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में जरूर भेजेंगे ।

RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो कम पूंजी में व्यापर करना चाहता है , RCM बिज़नेस व्यक्ति को आम से ख़ास बनाने का एक साधन है , RCM बिज़नेस हर उस व्यक्ति को करना चाहिए जो , रॉयलिटी , टेक्निकल जैसी इनकम चाहता हो , आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की रॉयलिटी इनकम ख़ास लोगो को उनके ख़ास काम के लिए दे जाने वाली ऐसी इनकम है जो उनके इस दुनिया में न रहने के बाद भी उनके परिवार ( नॉमिनी ) के सदस्य को मिलती रहती है और ये कई पीडीओ तक मिलने वाली इनकम है जो फिलाहल देश में कुछ ख़ास किस्म के लोगो को मिलती है जैसे – लेखक , वैज्ञानिक , संगीतकार आदि , पर RCM बिज़नेस से जुड़कर और मेहनत के बल पर आप ये इनकम पा सकते हो ।