APNI DUKAAN APNE LIYE OR APNO KE LIYE / DISPLAY WALL- DETAILS IN HINDI

सभी वीवर्स को मेरा जय RCM, MYRCM.IN में आपका पुनः स्वागत है , आज हम बात करेंग RCM बिज़नेस में सबसे ट्रेंडिंग में चल रहे चर्चा पर – बात करेंग अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए।

अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिये या डिस्प्ले वाल 

इस अध्याय में हम जानेंगे की अपनी दूकान अपने लिए और अपनों के लिए से क्या लाभ है , और ये हम सभी को क्यों करना चाहिए , इसके पीछे का लॉजिक क्या है , आने वाले समय में ये कैसे लाभ पंहुचा सकता है और कैसे ये डायमंड जाने का एक शॉर्टकट हो सकता है ?

पहले ये समझते हैं अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए खोलने का सही तरीका क्या है और इसके लिए कितनी जगह और पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी

अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए खोलने के लिए आपको किसी भारी- भरकम पूंजी की आवशयकता नहीं है और ना ही किसी विशेस स्थान और जगह की आप अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए को मामूली इन्वेस्टमेंट से खोल सकते हैं, और आप परचेस (खरीदे ) किये हुए सामान को घर पर उस जगह रख सकते हैं जहाँ से वो दूसरो की नजरों में आसानी से आ जाये,साथ ही साथ आप उसका प्रचार मौखिक रूप से आस पड़ोस में कर सकते हैं और फेसबुक, व्हाटअप या कुछेक पम्पलेट छपवा के नजदीक आस पड़ोस में बटवा सकते हैं जिस से की लोगो को ये पता चल सके की आपने दुकान खोली है और आपके पास रोज की जरुरत का सभी सामन घर पर ही मिल जाता है।

APNI DUKAAN RCM

कितने इन्वेस्टमेंट( पूंजी ) की आवश्यकता है ? (Investment)

आप अपनी क्षमता के अनुसार दो महीने , तीन महीने या चार महीने का सामान एक साथ अपने घर पर रख सकते हैं

इसके कई संभावित लाभ हो सकते हैं , आप इसकी शुरुवात दिए गए किसी भी एक क्लब में शामिल हो सकते हैं , इससे 1. एक तो आपको क्लब का टारगेट पूरा हो जायेगा।

2. दूसरा आपका खुद का इनकम में बहुत बड़ा ग्रोथ होगा

3. तीसरा जैसा आप करेंगे वैसे ही आपकी टीम करेगी।

4. चौथा आपका नजरिया RCM बिज़नेस के प्रति और अधिक सकारात्मक होगा।

5. पांचवा आप इस कोरोना महामारी के दौर में बार बार बाजार जाने से बच जाएंगे क्योकिं जरुरत का सभी सामान आपके घर पर ही आपको मिल जायेगा।

6. छठा फ़ायदा हमारी ये शिकायत भी दूर हो जाएगी की कभी कभी PUC पर आपकी जरुरत का सामान नहीं मिल पाता , क्योंकि अब आपके पास ही पर्याप्त सामान होने से आपको ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी।

7. अपनी दुकान की वजह से आपके बिज़नेस में जबरदस्त ग्रोथ होगी

8. अपनी दुकान की वजह से आपके रॉयल्टी , टेक्निकल और डायमंड जाने की राह आसान हो जाएगी और आप जल्द से जल्द अपने मुकाम पर पहुंच जायेंगे।

9. अपनी दुकान होने की वजह से आपके सामान की रिटेलिंग होगी जिससे होने वाला प्रॉफिट सीधे आपको मिलेगा और आपकी एक्टिव इनकम में बढ़ोतरी होगी।

आप अपनी दुकान की शुरुवात दिए हुए किसी भी एक क्लब के माध्यम से कर सकते हो , इससे एक तो क्लब की पात्रता भी पूरी हो जाएगी , आपका बिज़नेस भी ग्रोथ होगा , और रिटेलिंग की वजह से डायरेक्ट इनकम भी अच्छी हो जाएगी।  

क्लब का टारगेट (Target)

1500       BV GOLD CLUB                       (लगभग 2500 से 3000 मूल्य का सामन )
5000       BV DIAMOND CLUB                (लगभग 9000 से 10,000 मूल्य का सामन )
10,000    BV SUPER DIAMOND CLUB    (लगभग 18,000  से 20,000 मूल्य का सामन )
25,000    BV STAR DIAMOND CLUB      (लगभग 40, 000 से 50,000 मूल्य का सामन )
60,000    BV CROWN CLUB                    (लगभग 1,00,000 से 1,20,000 मूल्य का सामन )

हम ये समझते हैं अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए से क्या मतलब है तात्पर्य है :- 

अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए का अर्थ है हमें , अपने नजदीकी RCM PUC अथवा RCM बाजार से अपनी जरुरत का सामान दो तीन महीनो का एक साथ ले लेना है और उसे घर के किसी कोने में रखने की बजाय उसको ऐसी जगह पर रखना है जहाँ से आसानी से लोगो की नजर पड़ती हो, साथ ही हमें अपनी दुकान का प्रमोशन अर्थात चर्चा करनी है अपने आस पड़ोस में, की आपने अपनी दुकान खोली है और आपकी हर जरुरत का घर पर इस्तेमाल होने वाला रोज मर्रा का सामान आपके यहॉ मिल जाता है ,, इससे आपका अतरिक्त खरीदा हुआ सामान हातो- हात आसानी से बिक जायेगा और आपको तत्काल इनकम होना शरू हो जाएगी, और डायमंड तक जाने में अपनी दुकान एक मील का पत्थर साबित होगी, इतना ही नहीं आपको घर बैठे एक अतरिक्त आय भी होने लगेगी।

बार -बार बाहर ना जाने की वजह से महामारी का खतरा भी नहीं रहेगा ।

मेरा तो मानना है इसे अगर हम ये कहे” अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिए साथ ही अपनी शुरक्षा अपने लिए और अपनों के लिए” तो और भी बेहतर होगा, क्योंकि अपनी दुकान की वजह से हमारा बहार आना जाना कम होगा तो बीमारी का खतरा भी कम होगा।

नोट –ध्यान रहे श्री भाग चंद छाबरा जी का टारगेट है एक करोड़ अपनी दुकाने खुलवाने का , अब देखना यह है की आपकी इन एक करोड़ दुकानों में से कितनी दुकाने खुलती हैं , क्योकि जिसकी टीम में जितनी ज्यादा दुकाने उसके टीम का टर्नओवर ओवर उतना अधिक, और जिसकी टीम का जितना अधिक टर्नओवर उसकी उतनी इनकम , अब फैसला आपको लेना है क्योकि कामयाबी भी तो आप ही को मिलेगी।

इन्ही शब्दों के साथ में अपनी लेखनी को विराम दुंगा, और आशा करूँगा की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपको और आपकी टीम को लाभ होगा और बिजनेस बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।

अपनी दुकान अपने लिए और अपनों के लिये या डिस्प्ले वाल 

अगर हम उसे मिनी पिकअप सेंटर कहें तो अतिशियोक्ति नहीं होगा , क्योंकि अब आप पिक अप सेंटर के तर्ज पर ही अपनी दूकान का सेंटर ले सकते है जिसके लिए आपको RCM की वेबसाइट पर लॉगिन कर अपनी दूकान या डिस्प्ले वाल का रजिस्ट्रेशन करना होगा ये रजिस्ट्रेशन बिलकुल मुफ्त है और मिंटो में रजिस्ट्रेशन हो जाता है और आपको एक अपनी दूकान -डिस्प्ले वाल का कोड मिल जाता है और आप बन जाते है मिनी पिकअप सेंटर धारक जो अपना और अपनी डाउन लाइन का बिल आसानी से काट सकता है , यानी की बिल काटने के पावर अब हर किसी के हाथ में।
इसके लिए करना क्या होगा , इसके लिए सबसे पहले आपको एक सक्रीय डिस्ट्रीब्यूटर होना आवश्यक है , तत पछ्यात आप अपने आपको डिस्प्ले वाल के लिए रजिस्टर करेंगे , जहाँ पर आपको अपना डिस्ट्रीब्यूटर कोड भरना होगा और सारी डिटेल खुद बे खुद आ जाएगी , आप वहां पर अपना दिया गया करेंट एड्रेस अपनी जरुरत के हिसाब से बदल सकते है , फिर आपके फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसको एंटर करके आपको डिस्प्लै वाल का कोड मिल जायेगा , परन्तु डिस्प्ले कोड तभी एक्टिव होगा या आपको तभी उसका लॉगिन पासवर्ड मिल पायेगा जब आप सिंगल बिलिंग में मिनिमम १०००० की खरीदारी उस डिस्प्ले वाल के कोड पर करेंगे, खरीदारी करते ही आपको डिस्प्ले वाल का पासवर्ड भी प्राप्त हो जायेगा जिसकी सहायता से आप अपना और अपनी डाउन लाइन का बिल काट सकते है
अपनी दूकान या डिस्प्लै वाल की इस अतभुत स्कीम से आपका और आपके डाउन लाइन का बिज़नेस भी बढ़ेगा और साथ ही उन लोगो की ये समस्या भी दूर हो जाएगी की रकम पिक अप सेंटर उनके यहां से काफी दूर है , कुल मिलाके पहले जहाँ कहा जाता था जिनकी डाउन लाइन में जितने ज्यादा पिक उप सेंटर होंगे उनकी टीम का उतना अधिक बिज़नेस होगा पर इस बात में कुछ त्रुटि थी क्योकि उस पिक अप सेंटर से किसी भी टीम का कोई भी सदस्य सामन ले सकता था और जिसकी एक्टिव टीम उस पिक उप सेंटर के पास होगी उसका बिज़नेस ही ज्यादा बढ़ पाता था, पर इस अपनी दूकान या डिस्प्ले वाल के कंसेप्ट ने तो सारा चक्र ही बदल दिया है अब ये पूर्ण रूप से कहा जा सकता है की जिनकी टीम में या डाउन लाइन में जितनी अधिक अपनी दुकाने या डिस्प्ले वाल होंगे उनका और उनकी टीम का ग्रोथ निश्चित है , तो आज ही अपनी टीम में अधिक से अधिक अपनी दूकान या डिस्प्लै वाल की सुरुवात करें और अपना बिजनेस को नहीं गति दें

अपनी दूकान या डिस्प्ले वाल रजिस्ट्रेशन करने का तरीका चित्रों के माध्यम से :-

 

MESSAGE RECEIVED FOR DISPLAY CODE IN REGISTER MOBILE

 

7 thoughts on “APNI DUKAAN APNE LIYE OR APNO KE LIYE / DISPLAY WALL- DETAILS IN HINDI”

  1. GARGI AGARWAL

    Apeni dukan m hm saman krate d.p.lete h. Hme Retaling k phayada nahi hota h. HmaraB.v. banta h. Hum apeni team m kya niyam rekhe . Product k rate hme kya lena chahiye. Jo theak ho. Apeki Rai. Hme Rate MRP lena h. Ya D.P Rate.Hme guide kare.

    1. MYRCM.IN VISIT KARNE KE LIYE AAPKA DHANYAVAD, MAM AAPKA PRASHAN HAI KI HAM DP PAR SAMAN LATE HAI OR DP PAR HI BECH DETE HAI , ME AAPKO BATANA CHAHUNGA KI AAPKO APNI DUKAAN ME RETAILING KARNI HAI OR RETAILING UNKNOWN PERSON KO KI JAATI HAI NA KI RCM DISTRIBUTOR KO ISLIY AAPKO SABHI PRODUCT MRP PAR DENE HAI HAI KOI BULK ORDER LETA HAI TO AAP SUVIDHA ANUSAAR USKO TOTAL MRP ME KUCH DISCOUNT DE SAKTE HAI TAKE WO CUSTOMER DOBARA AYE, SAATH HI AAPKO APNI DUKAAN KA ALAG ACCOUNT MAINTAIN KARNA HAI AGAR AAP KHUD BHI PURCHASING KARTE HAI TO USME AAP WO AMOUNT JARUR RAKHE JO AAP SAMAN AAP USE KAR RAHE HO, DISCOUNT DENE SE KAI LOGO KE MAN ME PRODUCT KE PRATI DOUTS PEDA HOTE HAI ISLIYE AAP APNE PRODUCTS KO MRP PAR HI SALE KAREN THANKS , KINDLY SHARE MY WEB PAGE MYRCM.IN WITH OTHER AGAR AAPKO MERE WEB PAR ACHI JANKARI MILTI HAI OR SAATH HI MUJHE YE BHI BATAYEN AGAR KAHIN KOI KAMI HO TO TAKI ME OR BEHTAR KARNE KI KOSIS KARUN DHANYAVAD JAI RCM

      1. Ha ye niyam jaruri h. Hm Sabhi Distributer M.R.P per hi saman de. Hme khud karna h. Compeny k Guideline m aa jaye to bahut acha hoga. Abhi apeni dukan k Resistration bhi chal raha h. Rate k liye bhi guideline aa jaye sir ape kuch kare. Apeni dukan jayada log karege pure nn se rate ek ho. Distributer k D.P. Others k M.R.P. Hme bhi khulkar aage aayege. Apeki sell badegi to apeko roj k income retaling se bhi aayegi. Regular custemer k liye hm total saman m kuch rahat de vo alag bt h. Apeni dukan k registraion m ye bt jarur clear ho to bahut acha hoga. Hamara her product bahut acha h. Rate M.R.P. k bhi market se sasta h. Apene Rcm product k hme value karani h. Rate Ek hoga dout bhi nahi rahega. Hmare dil k bt bahut dilo k h. Ye message jarur bhaihe sabko ek rasra milega Thanks. Apeka App bahut madgar ho raha h. Hme bahut acha lagta h. Apeke yogdan hme bahut madad kar raha h

        1. Display wall ki I’d lene se kya fayda hua. Kya jo person apse join karega use bhi mrp pe product mileage to bill kiski I’d pe kategi.

          1. DISPLAY WALL ID LENE SE DISPLAY WALL WALON KO TO DP PAR PRODUCT MILEGA OR WO AAGE APNI DOWNLINE ME DP PAR HI PRODUCTS PROVIDE KARA PAYEGA , FAIDA ISKA NAHI HAI KI DP PAR LIYA OR DP PAR BECH DIYA , PAR YE FAIDA UN LOGO KO JARUR HAI JO APNA NETWORK BANANA CHAHTE HAI PAR PUC CENTER AAS PAAS NA HONE KI WAJH SE JO UNKI DOWN LINE PURCHASE NAHI KAR PAA RAHI THEE OR BUSINESS JYADA NAHI HO RAHA THAA UNKO ISKA FAIDA MILEGA , BAAKI KOI FAIDA NAHI HAI PAR ISKO DEKHTE HUE SAYAD COMPANY KUCH COMMISSION BHI DISPLAY WALL WALO KE LIYE PROVIDE KARWANE KI PLANING ME HAI

  2. Rajendra Kumar

    Jài rcm friend yaha mai e kahana chahuga ki bahut saare distributer dp par hi product sale kar dete hai unko business value jyada karna rahta hai aise mei dusare ko dukan mei to sales hi ruk jayega In my opinion sabhi ko mrp par hi sale karein aisa sakht niyam hona chahiye aur haa customer ko oblige karne ke liye apne taraf se kuchh discount not more than 1to 2%kar sakte hai it’s just my opinion Pl repy

Comments are closed.

Scroll to Top