NUTRICHARGE MAN (न्यूट्रीचार्ज मैन) – RCM Nutricharge For Man: सभी दर्शको को myrcm.in  पुनः विजिट करने के लिए धन्यवाद, आपके इसी प्रेम और प्रोत्साहन से हम निरंतर प्रयासरत है, की हम ऐसी ही रोचक और बेहतरीन जानकारी  आप लोगो तक पहुंचाते रहे ,जिससे की आपको RCM ,गुड डॉट ,हेल्थ गार्ड और न्यूट्रीचार्ज, साथ ही RCM में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके जिससे की आपकी प्रोडक्ट के प्रति नॉलेज और उससे RCM बिज़नेस में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे इसी आशा के साथ आज हम बात करेंग हेल्थ सप्पलीमेंट के बारे में, आइये जानते हैं ये हेल्थ सप्प्लिमेंट्स होते क्या है और इनके सेवन से मांनव जीवन में क्या हानि और लाभ हो सकते है ?

जैसा की इसके नाम से ही ज्ञात होता है हेल्थ सप्प्लिमेंट्स “ अर्थात स्वास्थ्य पूरक, कहने का तात्पर्य है ऐसे पूरक या पोषक तत्त्व जिनकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हमारे भोजन से हमें नहीं हो पाती और इनकी कमी को पूरा करने के लिए हमें हमें इनका सेवन सप्प्लिमेंट्स के रूप में करना पड़ता है, कहने का तात्पर्य है की ये एक प्रकार के फ़ूड सप्प्लिमेंट्स होते हैं जो प्राकर्तिक चीजों से ही एक्सट्रैक्ट (निकाल) कर टेबलेट ,सिरप, पाउडर आदि के रूप में हमें पहुचाये जाते हैं।

लेकिन इस बात का ध्यान रहे की ये फ़ूड सप्प्लिमेंट्स तो हैं, भोजन से प्राप्त ऊर्जा का श्रोत तो है पर किसी भी प्रकार भोजन का पूरक नहीं, अर्थात हमें दैनिक जीवन में संतुलित भोजन लेना अनिवार्य है, ऐसा कदापि नहीं कहा जा रहा है की आप अपने दैनिक भोजन के स्थान पर हेल्थ सप्प्लिमेंट्स का सेवन करें, पर इतना अवस्य कहा जा रहा है की भोजन के साथ -साथ हेल्थ सप्प्लिमेंट्स का लेना फायदेमंद है, ताकि जो कमी भोजन से रह गई है वो पूर्ति इन सप्प्लिमेंट्स के माध्यम से हो सके।

अभी तक आपने जाना  की हेल्थ सप्प्लिमेंट्स क्या होते है, आइये अब जानते हैं की RCM में उपलब्ध न्यूट्रीचार्ज हेल्थ सप्प्लेंट्स में क्या खूबी है और ये कैसे हमारे स्वास्थ्य में अतभुत लाभ पंहुचा सकते है, इस कड़ी में आज हम बात करते हैं पुरुषो के स्वास्थ्य की।

अभी तक सभी पुरुषो को ये लगता है की वो पूरी तरह स्वस्थ है और उनको हेल्थ सप्प्लिमेंट्स लेने की कोई आवस्यकता नहीं है, पर ये हमारा भ्रम है किसी भी पुरुष की बाहरी काया देख के ये पता नहीं लगाया जा सकता की वो पूर्ण रूप से स्वस्थ है और ना ही ये पता लगाया जा सकता है की उस पुरुष में किसी प्रकार की कोई पोषक तत्वों की कमी है अथवा नहीं, सच तो यह है की आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहाँ हमारा रेहन-सहन, खान-पीन सब अव्यवस्थित है और हम और हमारा समाज फास्ट फ़ूड, ज्यादा तला-भुना, कोल्ड्रिंक, धूम्रपान, प्रदूषण की चपेट में है, जिसकी वजह से रहा-सहा स्वास्थ्य भी बिगड़ता जा रहा है, और खान-पान के माध्यम से हमें आवश्यक पोषक तत्व पूर्ण रूप से नहीं मिल पाते या ना के बराबर ही पप्राप्त हो पाते हैं। आ गया है इन सभी समस्याओ का समाधान न्यूट्रीचार्ज मैन पुरुषो के लिए एक आदर्श हेल्थ सप्प्लिमेंट्स :

आइये जानते है न्यूट्रीचार्ज मैन के बारे में

न्यूट्रीचार्ज मैन (NUTRICHARGE MAN)

न्यूट्रीचार्ज मैन पुरुषों के लिए डेली हेल्थ सप्लीमेंट है, जिसमे कुल 33 जरूरी पोषक तत्त्व हैं, जिसमे 13मिनरल्स, 13 विटामिन्स,  4 बॉटनिकलस, और 3 एमिनो एसिड्स शामिल हैं, जो पुरुषो को रोजमर्रा की आवश्यक जरुरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है , न्यूट्रीचार्ज मैन पूर्णतः शाकाहारी टेबलेट है , न्यूट्रीचार्ज मैन के रोजाना सेवन से पुरुषो में होने वाली दैनिक ऊर्जा की हानि, बढ़ते उम्र की समस्या, असमय सफेद बाल, बालों का झड़ना, धुंदली दृस्टि, जोड़ो में दर्द, खून की कमी , बार- बार बीमार पड़ना, थकान, अनिद्रा, रोग प्रतिरोधक क्षमताओं में कमी इन सभी प्रकार की समस्याओ से राहत दिलाने में न्यूट्रीचार्ज मैन एक अहम् भूमिका निभा सकता है।

न्यूट्रीचार्ज मैन में शामिल है अति महतवपूर्ण बोटनिकलस जैसे

लुटिन – आँखो के लिए सर्वोत्तम ,बेहतर दृस्टि और स्वस्थ आँखों के लिए

लायकोपीन -दिल को स्वस्थ रखने में मददगार

ग्रीन टी सत्व – शुगर की बीमारी में लाभदायक , रोगप्रतिरोधक क्षमताओं में बढ़ोतरी

न्यूट्रीचार्ज मैन में कुल 33 आवशयक पोषक तत्त्व है जिनमे शामिल है –

13 विटामिन्स (Vitamins)

  1. विटामिन सी
  2. विटामिन बी 3
  3. विटामिन इ
  4. विटामिन बी 5
  5. विटामिन बी 2
  6. विटामिन बी 1
  7. विटामिन बी 6
  8. विटामिन ऐ
  9. फोलिक एसिड
  10. विटामिन के 1
  11. बायोटिन
  12. विटामिन डी
  13. विटामिन बी 12

13 मिनरल्स (Minerals)

  1. कैल्शियम
  2. फॉस्पोरस
  3. पोटैशियम
  4. मैग्नेसियम
  5. ज़िंक
  6. आयरन
  7. मैगनीस
  8. कॉपर
  9. बोरोन
  10. आयोडीन
  11. मॉलिब्डेनम
  12. सेलेनियम
  13. क्रोमियम

4 बॉटनिकल्स (Botanicals)

  1. ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट (सत्व)
  2. बीटा कैरोटीन
  3. लुटिन
  4. लायोकोपीन

3 आवश्यक एमिनो एसिड (Amino Acid)

  1. L-लायसीन
  2. L-आर्जीनिन
  3. DL- मेथिओनीन

न्यूट्रीचार्ज मैन पैकेजिंग (Nutricharge Man Packaging)

न्यूट्रीचार्ज मैन एक बहुत ही आकर्षक एलु -एलु पैकिंग में उपलब्ध है , ये एक सिल्वरफॉयल पैकजिंग है जो एक नवीनतम तकनीक है , जिस कारण न्यूट्रीचार्ज की प्रत्येक गोली उपयोग तक बिलकुल फ्रेश रहती है ,और प्रत्येक गोली बिना किस मनुष्य के छुवे , अत्याधुनीक तकनीक से तैयार की जाती है

न्यूट्रीचार्ज मेन चॉकलेट के फ्लेवर में आती जिसके कारण न्यूट्रीचार्ज मैन गोली में किसी प्रकार की कोई गंध नहीं आती बल्कि चॉकलेट की एक भीनी -भीनी खुशबू आती है

न्यूट्रीचार्ज मैन लेने की विधि (Nutricharge Intake Method)

टेबलेट सुबह नास्ते के बाद आप एक गोली पूरे एक गिलास पानी के साथ ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की मनुष्य के लिए चाहे वो महिला हो अथवा पुरुष सभी के लिए अपने जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए 7 आधारभूत पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है :-

  1. पानी
  2. कार्बोहाइड्रेट्स
  3. फैट (वसा)
  4. प्रोटीन
  5. विटामिन्स
  6. मिनरल्स
  7. फाइबर

रोज मर्रा की दैनिक आवश्यकता के लिए इन सभी का हमें प्रयाप्त ( संतुलित) मात्रा में सेवन करना अनिवार्य है , इनके असंतुलन से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और हम बार-बार बीमार पड़ सकते हैं, हमें अन्य कई स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाँ जैसे – बीपी , शुगर,मोटापा, हाई कॉलेस्ट्रॉल, असमय बुढ़ापा , रोगप्रतिरोधक क्षमताओं में कमी , बाल झड़ना या सफ़ेद हो जाना , आखों में धुन्दला पन , हड्डियों व जोड़ो में दर्द जैसी कई जटिल समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

पानी , कार्बोहाइड्रेट्स , फैट (वसा ) ये तीनो तो हमें पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो जाते हैं ,पर प्रोटीन ,विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर (PVMF) की अक्सर हमारे शरीर में कमी रह जाती है , इसलिए हमें इनकी दैनिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए बाहरी आहार ( फ़ूड या हेल्थ सप्प्लिमेंट्स ) की आवशयक्ता पड़ती है और न्यूट्रीचार्ज के हेल्थ सप्प्लिमेंट्स  W H O ( WORLD HEALTH ORGANIZATION ( ICMR (INDIAN COUNCIL OF MEDICAL RESEARCH  और  NIN (NATIONAL INSTITUTE FOR NUTRITION ) द्वारा पुरुषो , महिलाओ के लिए बनाये गए RDA (   RECOMMENDED (REGULATORY)  DAILY ALLOWANCE( AMOUNT )  अर्थात दैनिक अनुशंसित मात्रा  निर्धारित की हुई है, न्यूट्रीचार्ज के प्रोडक्ट्स इसी गाइड लाइन को फॉलो करते हैं।

कहने का अभिप्राय यह है की न्यूट्रीचार्ज मेन के सेवन से 2 पोषक तत्व आपको मिल जायेंगे जैसे विटामिन्स एंड मिनरल्स , इसलिए बचे हुए दो पोषक तत्वों ( प्रोटीन और फाइबर ) के लिए आप न्यूट्रीचार्ज का प्रोटीन शेक ले सकते है जिसमे फाइबर भी साथ में मिला है , अर्थात आप अपने दिन की शुरूवात न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट और प्रोटीन शेक से कर सकते है , जिस से आपको जिससे PVMF( प्रोटीन, विटामिन्स,मिनरल्स एंड फाइबर ) की रोजाना की खुराक मिल पायेगी।

सवाल आपके जवाब हमारे (Q&A)

सवाल – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट कौन ले सकता है ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट १४ वर्ष से अधिक की आयु को कोई भी पुरुष ले सकता है

सवाल – न्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट कब तक लेनी चाहिए ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट , जैसा की आपको पूर्व में बताया गया है की यह एक फ़ूड सप्प्लिमेंट्स है इसलिए आप इसे अपने भोजन में शामिल कर जीवन काल तक ले सकते है

सवालन्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट का कोई दुष्प्रभाव ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट , जैसा की आपको पूर्व में बताया गया है की यह एक फ़ूड सप्प्लिमेंट्स है इसलिए इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है

सवालन्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट लेने की विधि अथवा समय ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट आप सुबह नास्ते के बाद अथवा दिन के लंच के बाद एक गोली एक गिलास पानी से ले सकते हैं

सवालन्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट शाकाहारी है अथवा मांसाहारी ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट पूर्णतः शाकाहारी टेबलेट है

सवालन्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट किस पैकिंग में आती है ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट बहुत ही ख़ास एलु -एलु पैकिंग में आती है , जिससे प्रत्येक टेबलेट एक दूसरे से अनछुई रहती है और इसकी फ्रेशनेस भी प्रत्येक गोली के खोलने तक बरकरार रहती है

सवालन्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट में कोई दुर्गन्ध या अरुचिकर स्वाद है ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट चॉकलेट कोटेड है जिसके कारन इसका स्वाद चॉकटेल जैसा है और चॉकलेट की भीनी भीनी खुशबू आती है

सवाल – न्यूट्रीचार्ज मेन टेबलेट का मूल्य ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट 30 गोलियों का पैकेट मात्र 375/- रूपये में उपलब्ध है