NUTRICHARGE S5 Details in Hindi: सभी दर्शको को myrcm.in पुनः विजिट करने के लिए धन्यवाद, आपके इसी प्रेम और प्रोत्साहन से हम निरंतर प्रयासरत है, की हम ऐसी ही रोचक और बेहतरीन जानकारी आप लोगो तक पहुंचाते रहे ,जिससे की आपको RCM ,गुड डॉट ,हेल्थ गार्ड और न्यूट्रीचार्ज, साथ ही RCM में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके जिससे की आपकी प्रोडक्ट के प्रति नॉलेज और उससे RCM बिज़नेस में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे इसी आशा के साथ आज हम बात करेंगे न्यूट्रीचार्ज के पहले आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की जो पाँच अलग -अलग आयुर्वेदिक शक्तियों से बना है ,
NUTRICHARGE S5
पेश है न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5)
न्यूट्रीचार्ज एस 5(S5) का अर्थ है सुपर फाइव , अर्थात पाँच की शक्ति
अब ये पाँच की शक्ति है क्या:-
आईये जानते है एस 5 ( सुपर फाइव )के पाँच सुपर शक्तिशाली तत्वों के बारे में
एस 5 में मौजूद है पाँच हर्ब्स की शक्ति :-
1. ब्लैक – सीड आयल (कलौंजी) (अंग्रेजी नाम –Nigella sativa-निजेला सटाइवा) -एस 5 देखने में प्याज के बीज जैसे दिखते है पर ये प्याज के बीज से भिन्न होते हैं, एस 5 फ्लू वायरस द्वारा संक्रमित मानव कोशिकाओं में वॉयरल के लोड ( भार-क्षमता ) को घटाता है अर्थात वायरस के संक्रमण को कम करने में मदद करता है, ब्लैक – सीड आयल में “थाइमोक्विनोन” नामक अति शक्तिशाली तत्व होता है जो वायरस के मल्टिप्लिकेशन (गुणा) को धीमा करता है और सभी प्रकार के वॉयरल प्रभाव से हमारी रक्ष्या करता है ,ब्लैक – सीड आयल में एन्टीवारल , एंटीऑक्सीडेंट , सूजनरोधी ( एंटीइंफ्लामेंट्री ), इम्मुनिटीबूस्टर व ऐन्टीऐलर्जीक गुणों से भरपूर है ,एस 5 में मौजूद सिर्फ एक हर्ब ही इतना शक्तिशाली है की मोत को छोड़कर ( इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद के अनुसार यह ‘मौत को छोड़कर हर बीमारी का उपाय है’,कुरान और बइबिल में वर्णित और अन्य यूनानी किताबों में भी इसका वर्णन है )सभी प्रकार की बिमारियों में लाभ पहुंचाता है, जैसे – कैंसर, खाँसी व दमा,मधुमेह,हृदय रोग, रक्त चाप और हृदय की धमनियों का अवरोध, सफेद दाग और कुष्ठ रोग, कमर दर्द और गठिया,सिर दर्द,नेत्र रोग और कमजोर नजर,रूसी,बाल झड़ना जैसी अनेक समस्याओं में लाभकारी है (नोट – लाभ अलग -अलग प्रयोग विधि से प्राप्त होंगे )
एस 5 की एक गोली में मौजूद है 200 MG ब्लैक -सीड के बीज के बराबर आयल
2.तुलसी (ऑसीमम सैक्टम) तुलसी को प्राचीन काल से ही हिन्दू धर्म में पूजनीय स्थान प्राप्त है ,कई महान ग्रंथो में भी तुलसी के महत्व का वर्णन है , तुलसी प्राचीन काल से ही अपने औषधीय गुणों के कारण कई चिकत्सीय प्रयोग में आती रही है, तुलसी की पत्तियां खांसी -जुखाम, बुखार को दूर या कम करने में मददगार है और साथ ही साथ ये तनाव को भी कम करती है, खून को साफ़ करने में भी तुलसी का बड़ा महत्व है,कई वैज्ञानिक सोधो ने ये सिद्ध किया है की तुलसी का नियमित सेवन करने से मानव शरीर में रोगो से लड़ने वाले एंटीबाडीज की क्षमता लगभग 20% तक बढ़ जाती है तुलसी में पाया जाने वाला अति महत्वपूर्ण सत्व है यूजीनोल
150 MG तुलसी के पत्तो के बराबर तीन तरह की पत्तियों का निचोड़
ऑसीमम वेसिलिकम (मरुआ तुलसी) मुन्जरिकी या मुरसा। 80MG
ऑसीमम सैक्टम एक्सट्रेक्ट 50 MG
आसीमम ग्रेटिसिकम (राम तुलसी / वन तुलसी / अरण्यतुलसी)। 10MG
ऑसीमम सैक्टम 10 MG
ऑसीमम ब्लेंड ( निचोड़ ) कुल 150 MG
एस 5 की एक गोली में मौजूद है 150 MG तीन तरह की तुलसी के पत्तियों का निचोड़
3. नीम (Azadirachta indica)- नीम अपने औषधीय गुणों के लिए विश्वप्रसिद्ध है,नीम एक रक्त शोधक (खून साफ़ करने वाला ) है ,नीम के त्वचा रोग में भी कई चमत्कारी प्रभाव हैं,नीम हमारे शरीर में डेटॉक्स ( शरीर की गन्दगी ,विषाणु) करने का भी काम करता है ,नीम में मौजूद हाइपेरोसाइड एक ऐसा तत्व है जो शरीर में मौजूद वायरस को मल्टिप्लाय (गुणा) होने से रोकता है,
एस 5 की एक गोली में मौजूद है की 100 पत्तिओ के बराबर नीम की पत्तियों का अर्ग
4. एलोवेरा – घृत कुमारी ( Aloe barbadensis) –एलोवेरा एक बहुत ही शक्तिशाली पौधा है इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है , इम्युनिटी को बढ़ाता है ,रक्त शोधक है , एलोवेरा में कई प्रकार के खनिज और एमिनो एसिड पाए जाते हैं , एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी है ,न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) में मौजूद एलोवेरा 200 times तक कंसन्ट्रेट किया गया है जिसके बाद इसमें मौजूद एलोवेरा की मात्रा 25gm है
एस 5 (S5) की एक गोली में मौजूद है 25 MG एलोवेरा का सत्व
5. पुदीना ( Mentho Spicata)- पुदीना एक बहुत अच्छा मुक्त शोधक है , पुदीना हमारे मुँह में बदबू को मिटाता है ,स्वसन तंत्र के लिए लाभदायक है , इम्युनिटी को बढाता है ,पुदीना हमारी सांसो को तरोताजा रखने में मदद करता है
एस 5 (S5) की एक गोली में मौजूद है 10 MG पुदीने का सत्व
न्यूट्रीचार्ज ने एस 5 (S5) में पांचो हर्ब्स की शक्ति को एक साथ एक गोली में डालकर इसे बना दिया एक शक्तिशाली इम्युनिटी बूस्टर
सवाल आपके जवाब हमारे :- ( FAQ )
प्रश्न – न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) की कीमत कितनी है ?
उत्तर – न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) की कीमत (PRICE)- न्यूट्रीचार्ज ने एस 5 (S5) की प्रति 30 गोलियों की डब्बे की कीमत मात्र 432/-
प्रश्न -न्यूट्रीचार्ज ने एस 5 (S5) को कितनी उम्र का व्यक्ति ले सकता है ?
उत्तर – न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी स्त्री पुरुष ले सकता है
प्रश्न -न्यूट्रीचार्ज ने एस 5 (S5) को को खाली पेट लिया जा सकता है क्या ?
उत्तर – न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) में कई शक्तिशाली हर्ब्स है जिनको पचाने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है इसलिए इसे भोजन के पश्च्यात ही लेना चाहिए खाली पेट न लें
प्रश्न –क्या गर्भवती महिलाएं न्यूट्रीचार्ज ने एस 5 (S5) का सेवन कर सकती हैं ?
उत्तर –जैसा की आपको पूर्व में ही बताया गया है की न्यूट्रीचार्ज ने एस 5 (S5)में कई शक्तिशाली हर्ब्स है इसलिए न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) का सेवन महिलाओं के लिए वर्जित है
प्रश्न –क्या किसी त्वचा सम्बन्धी रोगो में न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) का सेवन किया जा सकता है जैसे फोड़े – पुंसि , एग्जिमा इतियादी
उत्तर –बिलकुल त्वचा सम्बन्धी रोगो के दो ही मुख्य कारण है पाचन तंत्र की गड़बड़ी और खून में अशुद्धि और न्यूट्रीचार्ज एस 5 (S5) में मौजूद एलोवेरा पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है वहीं नीम और तुलसी रक्त में मौजूद अशुद्धियों को साफ़ करता है