NUTRICHARGE VEG OMEGA (न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा) DETAILS IN HINDI )

100 % vegetarian Soft Omega Capsules

न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा –सभी दर्शको को myrcm.in  पुनः विजिट करने के लिए धन्यवाद, आपके इसी प्रेम और प्रोत्साहन से हम निरंतर प्रयासरत है, की हम ऐसी ही रोचक और बेहतरीन जानकारी  आप लोगो तक पहुंचाते रहे ,जिससे की आपको RCM ,गुड डॉट ,हेल्थ गार्ड और न्यूट्रीचार्ज, साथ ही RCM में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके जिससे की आपकी प्रोडक्ट के प्रति नॉलेज और उससे RCM बिज़नेस में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे इसी आशा के साथ आज हम बात करेंगे न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा की जो है पूर्णतः शाकाहारी वेज सॉफ्ट कैप्सूल

 

NUTRICHARGE VEG OMEGA (न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा)

वेज ओमेगा की जो है पूर्णतः शाकाहारी वेज सॉफ्ट कैप्सूल
जैसा की इसके नाम से ही ज्ञात होता है ये उत्पाद शुद्ध शाकाहारी उत्पाद है ,
इस उत्पाद के बारे में जानने से पहले हमें ये जानना होगा की आखिर हमें ओमेगा 3 की आवश्यकता क्यों है ? और इसके क्या संभावित लाभ है ? क्या ये हमें आहार से प्राप्त हो पाता है अथवा हमें अन्य बाहरी श्रोतो से अथवा सप्प्लिमेंट्स के माध्यम से ही इसकी पूर्ति करनी पड़ती है ?

भारत जैसे विशाल जन समूह वाले देश में ज्यादातर लोग शाकाहारी है और शाकाहार में अक्सर ओमेगा 3 कम ही पाया जाता है , कुछ शाकाहार में पाया भी जाता है तो उनका दैनिक सेवन हम लोग नहीं करते या कर पाते हैं , जैसे – अलसी , अखरोट

मांसाहार मैं भी ओमेगा 3 प्रचुर मात्रा में मछलियों में ही पाया जाता है और वो भी समुंद्री मछलियों में , अब ये आपको देखना है की आप में से कितने लोग समुंद्री मछली खा पाते है और खाने के बावजूद भी किसको कितना ओमेगा 3 मिल पायेगा ये प्रत्येक व्यक्ति के पाचन तंत्र पर निर्भर करता है , और क्या आप रोज मछली का सेवन कर पाते हैं ये भी सोचने योग्य बात है, ओमेगा 3 हृदय, त्वचा, नर्व्स और जोड़ों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। ओमेगा-3 बहुत सुरक्षित पोषक तत्व है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है, कि ओमेगा-3 पोषक तत्व हमें हृदय रोग और मधुमेह से बचाते हैं, त्वचा को स्वस्थ रखते हैं, कोलेस्ट्रॉल घटाते हैं और जोड़ों की अकड़न व दर्द को दूर करते हैं।

तो आखिर ओमेगा 3 हमें प्राप्त कहाँ से होगा ? क्या इसको हमारा शरीर खुद उत्पादन नहीं करता ?
आखिर हमें ओमेगा 3 लेने की आवश्यकता क्यों है , इसके क्या लाभ और हानि है ?
पहले हमें ये जानना होगा की ओमेगा कितने प्रकार के होते है, तो आपकी जानकारी के लिए हम बता देते हैं की ओमेगा तीन प्रकार के होते है ओमेगा एक प्रकार का घुलनशील फैट है
ओमेगा 3
ओमेगा 6
ओमेगा 9
इन सभी ओमेगा में से ओमेगा 3 अति मह्त्वपूर्ण ओमेगा है , बाकी ओमेगा 6 और ओमेगा 6 तो हमें भोजन से प्राप्त हो जाते है पर ओमेगा 3 की अक्सर कमी हमारे भोजन में रह जाती है और हमारा शरीर भी इसे प्राकर्तिक रूप से बना नहीं पाता है.

ओमेगा 3 की कमी के कारण और ओमेगा 6 की अधिकता के कारण हमारे शरीर में असंतुलन पैदा हो जाता है और हम बार बार बीमार पड़ने लगते हैं , हमारे सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है और साथ ही साथ चिड़चिड़ापन , दृस्टि की हानि , ह्रदय रोग जैसे अनेक समस्यांए पैदा होने लगती हैं ,
इसलिए हमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 में संतुलन बनाये रखना चाहिए , उदहारण के लिए हम कह सकते हैं की ओमेगा ३ हमारे शरीर को लचीला बनाता है , ह्रदय की कार्यक्षमता को बढ़ाता है , बुरे केलोस्ट्रोल को कम करता है और अच्छे केलोस्ट्रोल को बढ़ाता है , जबकि ओमेगा ६ इसी काम को करने में अड़चने पैदा करता है हम ये नहीं कहते की ओमेगा ६ एक आवशयक तत्व नहीं है पर हमें ये ध्यान देना होगा की ओमेगा 6 की मात्रा अगर शरीर में ओमेगा 3 के मुकाबले बढ़ जाएगी तो इसके कई दुष्प्रभाव सामने आएंगे इसलिए हमें हमेशा ओमेगा ३ को ओमेगा ६ से अधिक अपने शरीर में रखना चाहिए पर जैसा की हमने पहले ही कहा है की ओमेगा 6 तो आसानी से भोजन से प्राप्त हो जाता है पर ओमेगा 3 नहीं हो पाता ऐसे में हमें , सप्पलीमेंट के माध्यम से ही इसकी पूर्ति करनी पड़ती है
पर ध्यान देने योग्य बात ये है की आज मार्किट में बहुत से ओमेगा ३ सप्पीमेंट्स आपको मिल जाते है , जो ज्यादातर मांसाहारी होते है जो मछली के तेल से बने हुए होते है , साथ ही साथ कुछ शाकाहारी होने का दावा भी करते हैं पर वो पूर्ण रूप से शाकाहारी नहीं होते क्योकि उनके बाहरी सॉफ्ट जेल कैप्सूल अक्सर जिलेटिन ( पशुओं के हड्डी का चुरा) से निर्मित होते है।
ऐसे मांसाहारी ओमेगा 3 कैप्सूल या तो बहुत बदबूदार होते है और साथ ही साथ पूर्णतः शाकाहारी लोगो के लिए लेने योग्य नहीं होते है

ऐसे में न्यूट्रीचार्ज लेकर आया है पूर्ण शाकाहारी वेज सॉफ्ट कैप्सूल जिसका अंदर का द्रव्य सहित बाहर का सॉफ्ट पूर्णतः शाकाहारी, जिसमे आती है वनीला की भीनी भीनी खुसबू, न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा 100 % शाकाहारी वेज सॉफ्ट कैप्सूल है। इसमें कुल ओमेगा 420 मिलीग्राम और ओमेगा-3 का 250 मिलीग्राम है.

सवाल आपके जवाब हमारे:-

सवाल – ओमेगा 3 का सेवन किसको करना चाहिए ?

जवाब – ओमेगा 3 का सेवन 14 वर्ष से अधिक सभी स्त्री व पुरुषों को करना चाहिए

सवाल – न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा के लाभ ?

जवाब – न्यूट्रीचार्ज वेज ओमेगा के कई संभावित स्वास्थ्य लाभ है , जैसे हृदय धमनियों को स्वस्थ रखता है , जोड़ों को लचीला बनाता है, बुरे केलेस्ट्रॉल को कम करता है और अच्छे केलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है , इंसुलिन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है इसलिए डाइबिटीज के रोगिओं के लिए उत्तम है , त्वचा को लचीला बनाता है और उनमे चमक पैदा करता है जिस से असमय झुर्रियां और त्वचा सम्बन्धी कई रोगो में लाभ मिलता है.

सवाल – मेरी त्वचा काफी रूखी ,बेजान और काफी झाइयां उसमे आ चुकी है क्या ये उसमे भी असरदारक है ?

जवाब – निश्चित रूप से ये आपके त्वचा पर बहुत बेहतर ढंग से काम करेगा , पर हर व्यक्ति की त्वचा अलग अलग होती है , साथ ही साथ उसके दैनिक आहार पर भी निर्भर करता है की वो कितना स्वास्थवर्धक भोजन या संतुलित भोजन करता है , ज्यादा तेलीय और फासफूड या मैदा युक्त भोजन अनुप्युक्त है , आप अगर संतुलित भोजन जिसमे PVMF ( प्रोटीन, विटामिन , मिनरल्स और फाइबर ) की सही मात्रा हो के साथ अगर न्यूट्रीचार्ज वेग ओमेगा का सेवन लम्बे समय तक करते है तो आपकी त्वचा सम्बन्धी सभी समस्यांए दूर हो जाएँगी

नोट – PVMF के लिए आप नाश्ते में न्यूट्रीचार्ज कोकोआ प्रोडाइट के साथ न्यूट्रीचार्ज मैन टेबलेट (पुरुषों के लिए ) अथवा न्यूट्रीचार्ज स्ट्राबेरी प्रोडाइट के साथ न्यूट्रीचार्ज वुमन टेबलेट( महिलाओं के लिए ) ले सकते हैं 

 

सवाल – में पहले से ही हार्ट का मरीज हूँ , साथ ही मुझे मधुमेह रोग भी है क्या न्यूट्रीचार्ज वेग ओमेगा का सेवन में कर सकता हूँ ?

जवाब – बिलकुल न्यूट्रीचार्ज वेग ओमेगा के कई लाभकारी परिणाम है , ये बुरे केलेस्ट्रॉल को कम करता है और अच्छे केलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है , साथ ही खून में रक्त सकरा की मात्रा को भी नियंत्रित करता है इसलिए न्यूट्रीचार्ज वेग ओमेगा दिल के मरीजों और मधुमेह के रोगिओं के लिए उत्तम है

 

Scroll to Top