साथियों हम सभी जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के लिए हमें एक सैद्धांतिक तरीके से चलना होता है , पर वो तरीके क्या हैं ? किन किन सवालों का जवाब हमें पता होना चाहिए , आखिर प्रॉस्पेक्ट क्या पूछने वाला है ? उसकी ना को हाँ में कैसे बदलें ? ऐसे सैकड़ों सवाल हमारे मन में हिलोरे मारता रहता है , पर मैं समझता हूँ और आप सब भी ये भली भांति जानते हैं की हम जितना अपने ज्ञान के दायरे को बढ़ाएंगे , जितना हम किताबो का अध्यन करेंगे हमें लोगों से बात करने उन्हें समझने और नेटवर्क मार्केटिंग में अपनी स्थाई टीम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएंगे ,
साथियों किताबो के इसी श्रंखला में ,मैं आज आपके सामने ” एलन पीज़ ” द्वारा रचित पुस्तक ” सवाल ही जवाब है ” को खरीदने की सलाह दूंगा , साथिओं इसमें ” एलन पीज़ ” द्वारा बड़ी ही आसानी से नेटवर्क मार्केटिंग में अनसुलझे सवालों को सुलझाने की कोसिस की गई और बताया गया है की कैसे आप लोगो की ना को हां में बदल सकते हैं , साथियों मेने इस किताब का अध्यन किया और मुझे बहुत सहायता मिली आप भी इस किताब को माँगा कर अपनी जानकारी या ज्ञान को बढ़ा सकते हैं , किताब ” सवाल ही जवाब हैं ” आपको अमेज़न डॉट इन से आसानी से प्राप्त हो जाएगी , आप चाहें दो इस किताब को खरीदने के लिए दिए गए लिंक से AMAZON.IN से प्राप्त कर सकते हैं , ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए इस ब्लॉग , वेब पेज पर निरंतर आते रहें , आपको यहाँ पर नई नई जानकारियां ऐसे ही मिलती रहेंगे
आप चाहें दो इस किताब को खरीदने के लिए दिए BUY NOW से AMAZON.IN से प्राप्त कर सकते हैं