RCM क्या है ? – RCM Kya Hai – RCM Business Kya hai Jane

RCM एक डायरेक्ट सेल्लिंग ( सीधा व्यपार )  कंपनी है , अर्थात वो कंपनी जो सीधे ग्राहकों को अपना प्रोडक्ट्स बेचती है।

RCM तीन उद्देश्यों पर काम करता है :-

  1. स्वास्थ्य रक्षा  ( HEALTH CARE)
  2. नया भारत का निर्माण  (TO BUILD A NEW INDIA)
  3. स्वालम्बन (SELF DEPENDENCY )

RCMRIGHT CONCEPT MARKETING

सन 2000 से डायरेक्ट सेल्लिंग के व्यवसाय में है , लगभग 17 लाख स्क्वायर फ़ीट में फैला इसका अपना खुद का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और हेड ऑफिस राजस्थान भीलवाड़ा में स्थित है ।
परन्तु RCM  कंपनी इस से भी पुरानी है RCM एक ब्रांड है वास्तविक कंपनी ये फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कपडा उद्योग में सन 1977 से सक्रिय है और भारत की 10 टॉप कंपनी में इनका नाम है ।

इस से पहले आपको समझना होगा की डायरेक्ट सेल्लिंग होता क्या है –

एक डायरेक्ट सेल्लिंग ( सीधा व्यपार )  करने की  एक व्यवस्था है  , अर्थात वो कंपनी जो सीधे ग्राहकों को अपना प्रोडक्ट्स बेचती है ,

कहने का तात्पर्य यह है की डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी वो होती है जो ट्रेडिशनल मार्किट ( परम्परागत व्यापर ) की तरह अपने प्रोडक्ट्स को बेचने की बजाय डायरेक्ट कंजूमर ( ग्राहक) को अपना प्रोडक्ट्स बेचती है

इसमें कंपनी या मैनुफेक्चरर सीधे ग्राहकों से जुड़ता है इसके लिए कंपनी ग्राहकों को डायरेक्ट सेलर बनती है जिसकी अपनी एक प्रक्रिया है , जिसमे ग्राहकों का KYC ( नो  योर कस्टमर)  किया जाता है , जिसके बाद ग्राहक एक डायरेक्ट सेलर बन जाता है और उस ग्राहक को कंपनी द्वारा बनाये गए सभी उत्पाद खरीदने एवं बेचने का अधिकार मिल जाता है ,सीधे तोर पर कहें तो कंपनी उस ग्राहक हो अपना पार्टनर बना देती है और उसको ये अधिकार देती है की वो भी अन्य ग्राहकों को जोड़कर उनको डायरेक्ट सेलर बना सकता है और दूसरे तोर पर कहें तो ये अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के सामान है पर यहाँ कोई फ्रैंचाइज़ी चार्ज नहीं होता

डायरेक्ट सेलर बन जाने के लाभ :-

१. जैसा की नाम से ही ज्ञात होता है डायरेक्ट सेलर अर्थात सीधा बेचने वाला , कहने का तात्पर्य यह है की यहाँ , ग्राहक -ग्राहक नहीं रहता अपितु एक बिज़नेस ओनर बन जाता है , और उसको उसे पुरे भारत अथवा दुनिया में व्यापर करने का अवसर मिल जाता है

२. अच्छी क़्वालीटी – डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से प्रोडक्ट कस्टमर या डायरेक्ट सेलर के पास सीधा पिकअप सेंटर के माध्यम से पहुँचता है , जिस से प्रोडक्ट की गुणवक्ता अच्छी होती है और बिचोलिये न होने के कारण मिलावट की संभावना ख़त्म हो जाती है

३.पक्का बिल – डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से प्रोडक्ट लेने से हमें पक्का बिल मिलता है , जिस से देश को अधिक से अधिक टैक्स की प्राप्ति होती है और देश समृद्ध बनता है

४. रोजगार का अवसर – जैसा की आप सभी जानते है आज देश में दुनिया में बेरोजगारी एक सबसे बड़ा मुद्दा है , पर डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से हमें स्वरोजगार का अवसर मिलता है और बेरोजगारी दूर करने में आने वाले समय में डायरेक्ट सेल्लिंग की एहम भूमिका होगी , और डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस हम सभी को अतरिक्त आय कमाने का समान अवसर प्रदान करता है

५. व्यवसाय करने का अवसर – वैसे तो बिना पूंजी लगाए कोई व्यापर नहीं होता और उसके बाद भी कोई संभावना या गेरेंटी नहीं की व्यापर चलेगा अथवा नहीं , पर डायरेक्ट सेल्लिंग ऐसा व्यापर है जो बिना पूंजी लगाए या बहुत कम पूंजी  लगाकर इसको किया जा सकता है और जैसा की इसमें पूंजी की कोई आवस्यकता नहीं होती इसलिए जोखिम की संभावना भी नहीं होती।

६. कोई स्टॉक रखने या मेन्टेन करने की आवस्यकता नहीं – डायरेक्ट सेल्लिंग एक प्रकार का मुक्त व्यपार है जो कही भी कभी भी किया जा सकता है इसमें आपको किसी प्रकार का कोई स्टॉक रखने या फिर उसे मेन्टेन करने की कोई आवस्यकता नहीं पड़ती ।

७. एक सामान मूल्य -डायरेक्ट सेल्लिंग में बिकने वाले ज्यादातर सभी उत्पाद पुरे भारत में एक सामान मूल्य पर बेचे जाते हैं ।

८. खर्च करने से आय – शायद ही आपने ऐसा कभी सुना या देखा हो की खर्च करने से भी आमदनी हो सकती है, पर डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से ऐसा संभव हो पाया है, क्योकि डायरेक्ट सेल्लिंग द्वारा बेचे गए सभी उत्पाद आपको एमआरपी  पर नहीं अपितु  छूट पर मिलते है जो सीधे सीधे आपको काउंटर पर उत्पाद लेते समय बचत होती है , इतना ही नहीं हर उत्पाद पर आपको निश्चित कमीशन ( कॅश बैक ) सीधा आपके बैंक अकाउंट में दिया जाता है , ये कमीशन ( कॅश बैक ) आपकी कार्य करने की क्षमता अथवा आपके बनाये गए डायरेक्ट सेलर ( नेटवर्क ) के आधार पर काम या ज्यादा हो सकता है ।

रॉयलिटी जैसी इनकम – आप सभी जानते है की रॉयल्टी एक ऐसी इनकम है जो गिने चुने लोगो को ही मिल पाती है – जैसे लेखक , संगीतकार , वैज्ञानिक आदि , रॉयल्टी एक ऐसी इनकम होती है हो इन सभी  ( लेखक , संगीतकार , वैज्ञानिक )को उनके किये गए किसी अभूतपूर्व काम के लिए पीड़ी दर पीड़ी दिया जाने वाली एक इनकम है।

आप सोच रहे होंगे तो इसका डायरेक्ट सेल्लिंग से क्या लेना देना , तो मैं आपको बता दूँ की इन सभी के अतरिक्त अगर कोई है जिसमे ये इनकम  पीड़ी दर पीड़ी मिलती रहे तो वो है वो है डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय

सेलिब्रिटी बनने का अवसर – डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय एक आम आदमी को आम से ख़ास बना देता है , जैसा की आप जानते है डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय, ट्रेडिशनल मार्किट ( परम्परागत व्यापर )-  से अलग है डायरेक्ट सेल्लिंग व्यवसाय में आप खुद ही इसके प्रचारक होते हैं , और अपने ज्ञान को बढ़ा कर और उसका प्रचार प्रसार करके आप एक जाने माने लीडर के रूप में अपने आप को स्थापित कर सकते है , जैसा की आप सभी जानते है की ये डिजिटल युग है यहाँ सब कुछ ऑनलाइन है , इसलिए इसका भरपूर फ़ायदा उठाया जा सकता है और अपने ज्ञान को हम देश दुनिया तक यूट्यूब , फेसबुक , ट्विटर इतियादी के माध्यम से कहाँ से कहाँ ले जा सकते हैं।

Scroll to Top