Nutricharge Kids Detail in Hindi: सभी दर्शको को myrcm.in पुनः विजिट करने के लिए धन्यवाद, आपके इसी प्रेम और प्रोत्साहन से हम निरंतर प्रयासरत है, की हम ऐसी ही रोचक और बेहतरीन जानकारी आप लोगो तक पहुंचाते रहे ,जिससे की आपको RCM ,गुड डॉट ,हेल्थ गार्ड और न्यूट्रीचार्ज, साथ ही RCM में आने वाले सभी प्रोडक्ट्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके जिससे की आपकी प्रोडक्ट के प्रति नॉलेज और उससे RCM बिज़नेस में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे इसी आशा के साथ आज हम बात करेंगे न्यूट्रीचार्ज किड्स की ।
साथियों जैसा की इसके नाम से ही ज्ञात हो रहा है न्यूट्रीचार्ज किड्स , किड्स अर्थात बच्चे, आपने बिलकुल ठीक समझा है हम हमेसा बड़ो की दैनिक जरूरतों की तो बात करते हैं पर अक्सर बच्चों को भूल जाते हैं , बल्कि बच्चे ही देश का भविष्य है , हमें बच्चो को अच्छे एजुकेशन ( शिक्षा) के साथ साथ अच्छा पोषण भी देना आवश्यक है , क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक ( दिमाग) का विकाश होता है।
पर बच्चो में अक्सर खान पान को लेकर काफी कमी रहती है और आज की जीवन शैली में फ़ास्ट फ़ूड , तला- भुना खाने की प्रवर्ति बच्चो में दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण उनमे अक्सर पोषण की कमी रह जाती है , तो आखिर ये पोषण पूरा हो कैसे ?
Nutricharge Kids (न्यूट्रीचार्ज किड्स )
आ गया है न्यूट्रीचार्ज का एक बेहतरीन अविष्कार भारत में पहली बार न्यूट्रीचार्ज लेके आया है बच्चो के लिए 49 पोषक तत्वों के साथ न्यूट्रीचार्ज किड्स जिसमे शामिल है 3 प्रकार के प्रोटीन, 15 विटामिन, 14 मिनरल और 10 वनस्पतियाँ हैं जो इसे अधिक प्रभावी बनाते हैं।
तीन तरह के प्रोटीन ( 3 TYPES OF PROTEIN)
1. सोया प्रोटीन
2. मिल्क प्रोटीन
3. व्हेय प्रोटीन
पंद्रह विटामिन्स ( 15 VITAMINS)
- कोलीन
- विटामिन सी
- विटामिन ई
- विटामिन बी 3
- विटामिन बी 5
- विटामिन बी 6
- विटामिन बी 2
- विटामिन बी 1
- विटामिन ए
- फॉलिक एसिड
- विटामिन के
- बायोटिन
- विटामिन डी
- विटामिन बी 12
14 मिनरल्स ( 14 MINERALS)
- पोटैशियम
- कैल्शियम
- क्लोराइड
- फॉस्फोरस
- सोडियम
- मैग्निसियम
- आयरन
- ज़िंक
- मैगनीस
- कॉपर
- आयोडीन
- मोलिब्डेनम
- क्रोमियम
- सेलेनियम
10 बॉटनिकल्स ( 10 BOTANICAL EXTRACTS)
2 एमिनो एसिड
3 प्रीबॉयटेक
2 प्रोबॉयोटेक
Why Nutricharge Kids is important?
जैसा की हम सभी जानते है छोटे बच्चे खाने पीने में आना कानी करते है , या फिर पूरा भोजन नहीं करते , जिसके कारण अक्सर उनमे पोषण की कमी रह जाती है और इसका खामियाजा उन्हें आने वाली पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है , और साथ ही साथ वो बार बार बीमार पड़ते हैं , उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता दिन प्रतिदिन क्षीण होती रहती है ।
माता पिता का कर्तव्य है की वो अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा के साथ साथ बेहतर पोषण भी दें क्योकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है, पर अपूर्ण भोजन करने से या फास्ट फ़ूड खाने की आदत के चलते ये सब कुछ इतना संभव नहीं हो पाता ऐसे में उन्हें बाहरी आहार या बहार से पोषण लेने की आवश्यकता पड़ती है ।
पर हमें समझना होगा की जो बाहरी पोषण या सप्प्लिमेंट्स हम अपने बच्चो को दे रहे हैं क्या वो वास्तव में बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करते हैं या नहीं , साथ ही क्या उनमे वो सारे पोषक तत्व मौजूद हैं जिनकी हमारे बच्चो को आवश्यकता है। आज मार्किट में बहुत से विकल्प मौजूद है पर हमें सावधानी पूर्वक और सही विकल्प ( सप्प्लिमेंट्स) ही अपने बच्चो को प्रदान करना पड़ेगा , ऐसा न हो की बड़े बड़े और लुभावने और भ्रामक प्रचारों के चलते हम अपने मासूम के साथ कोई न इंसाफ़ी तो नहीं कर रहे , कहीं हम पोषक तत्वों के नाम पर अपने बच्चो को अत्यधिक चीनी या केलोरीज़ तो नहीं दे रहे इसलिए हमें जागरूक और सावधान होने की आवश्यकता है।
न्यूट्रीचार्ज किड्स में मौजूद है अति आवशयक पोषक तत्व वो भी बिना चीनी के , इतना ही नहीं भारत में अभी तक 49 पोषक तत्वों के साथ कोई भी हेल्थ सप्पलीमेंट बच्चों के लिए उपलब्ध नहीं है और साथ ही साथ न्यूट्रीचार्ज किड्स है क्लिनिकली प्रोवीन अर्थात एक प्रमाण्ति प्रोडक्ट जो देता है आपके बच्चों कोऔरों से बेहतर पोषण
न्यूट्रीचार्ज किड्स उपलब्ध है दो स्वाद में एक चॉकलेटी और दूसरा आम (अल्फांसो) जो बच्चों को बेहद पसंद आता है
न्यूट्रीचार्ज किड्स की कीमत मात्र 690 ( 300 GM) अगर आप RCM डिस्ट्रीब्यूटर है तो ये मात्र 552 आपको मिल जाता है
सवाल आपके जवाब हमारे ( FAQ)
सवाल – न्यूट्रीचार्ज किड्स किस उम्र से किस उम्र तक लेना चाहिए ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज किड्स 2 साल की उम्र से 14 साल की उम्र तक लिया जा सकता
सवाल – मेरा बच्चा पर्याप्त भोजन लेता है क्या उसे न्यूट्रीचार्ज किड्स की आवश्यकता है ?
जवाब – पर्याप्त भोजन लेने का अर्थ ये नहीं की उसको प्रयाप्त पोषण भी मिल रहा हो , क्योंकि ये बहुत महत्वपूर्ण है की हमारा शरीर भोजन का कितना पोषण अवशोषित कर पाता है और भारतीय भोजन में पोषक तत्वों की अक्सर कमी रहती है, ऐसे में बच्चो को अतरिक्त पोषण की आवश्यकता होती है जो बाहरी आहार अथवा सप्पलीमेंट से ही पूरा किया जा सकता है
सवाल – न्यूट्रीचार्ज किड्स लेने का कोई दुष्प्रभाव ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज किड्स क्लिनिकली प्रोवीन (प्रमाणित) हेल्थ सप्पलीमेंट है , और साथ ही इसमें मिलाये गए सारे तत्व नेचुरल इंग्रिडेंट्स से प्राप्त है इसलिए इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है
सवाल –न्यूट्रीचार्ज किड्स को कैसे लेने चाहिए ?
जवाब – न्यूट्रीचार्ज किड्स को एक स्कूप सुबह नास्ते के बाद दूध में मिलाकर और एक स्कूप साम को दूध में मिलाकर लेना चाहिए